उत्तरप्रदेशबलिया

तेज रफ्तार पिकअप ने सड़क पर टहल रहे वृद्ध के पैर को कुचला

भीमपुरा थाना में दर्ज हुआ मुकदमा 

R News Manch

तेज रफ्तार पिकअप ने सड़क पर टहल रहे वृद्ध के पैर को कुचला, भीमपुरा थाना में दर्ज हुआ मुकदमा

 

बलिया: भीमपुरा थाना क्षेत्र के भीमपुरा रतनपुरा मार्ग पर तेज रफ्तार मुर्गी डिलीवरी वाले पिकअप ने जगधारी यादव 60 वर्ष को जोरदार टक्कर मार दी और निकल भागा। जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें तत्काल मऊ अस्पताल ले जाया गया और वहां से गंभीर हालत में वाराणसी ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि जख्मी जगधारी यादव का दाया पैर टूट गया है। घटना के समय वे घर के पास ही मुख्य मार्ग पर टहल रहे थे इस बीच गांव में लड्डन के यहां मुर्गा देकर तेज रफ्तार में वापस जाने के दौरान पिकअप संख्या यूपी 60 ए टी 5408 जोरदार टक्कर मार दी। भीमपुरा थानाध्यक्ष अखिलेश चंद्र पांडेय ने बताया कि जख्मी जगधारी के पुत्र गुड्डू यादव के लिखित तहरीर पर अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।


R News Manch

Related Articles