सिलीगुड़ी में बेल्थरारोड के आर्मी जवान की सड़क हादसे में मौत, पुत्र जख्मी
परिजन हुए रवाना, बड़ा भाई सीआरपीएफ है जवान


सिलीगुड़ी में बेल्थरारोड के आर्मी जवान की सड़क हादसे में मौत, पुत्र जख्मी
परिजन हुए रवाना, बड़ा भाई सीआरपीएफ है जवान
बलिया: सिलीगुड़ी में रविवार की देर शाम हुए एक भीषण सड़क हादसे में बेल्थरारोड के मूल निवासी आर्मी जवान अनूप यादव 28 वर्ष की मौत हो गई। जबकि उनका पुत्र किट्टू 4 वर्ष को गंभीर चोटें आई है।
अनूप सिलीगुड़ी में ही आर्मी में तैनात थे और अपनी पत्नी बच्चे के साथ वहीं रहते थे। बताया जा रहा है कि हादसे के समय वे बाइक से अपने पुत्र के साथ कहीं जा रहे थे। इस बीच किसी अज्ञात वाहन के धक्के से उनकी मौत हो गई। इसकी सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
उभांव थाना के सोनाडीह गांव में आर्मी जवान अनूप यादव के पैतृक घर पर सोमवार की सुबह ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। मृतक अपने दो भाइयों में छोटे थे। बड़े भाई पंकज यादव भी सीआरपीएफ में तैनात है। घटना के बाद पिता हृदयनारायण यादव उर्फ मुन्ना तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हो गए है।



