बलियाः जनपद बलिया के उभांव थाना के शाहपुर अफगां गांव में विवादित भूमि की नापी के बाद चकरोड पर किए गए अवैध अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन ने जमकर हथौड़ा चलाया। नायब तहसीलदार दीपक सिंह की मौजूदगी में घंटो नापी की गई। नापी के बाद नायब तहसीलदार के निर्देश पर गांव के चकरोड पर किए गए पक्के अवैध अतिक्रमण को सख्ती के साथ प्रशासन ने हटा दिया। इस दौरान पुलिस प्रशासन भी मौजूद रही। अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई से गांव में हड़कंप मच गया। नायब तहसीलदार दीपक सिंह ने बताया कि शाहपुर अफगा गांव के चकरोड पर 3 लोगों द्वारा अवैध दीवाल का पक्का निर्माण कराकर अतिक्रमण किया गया था। मामले में तहसीलदार कोर्ट से अतिक्रमण हटाने का निर्देश जारी था। साथ ही हाईकोर्ट ने भी इस अतिक्रमण को हटाकर रिपोर्ट करने की निर्देश दिए थे। जिसके अनुपालन में गांव में चकरोड को अतिक्रमण मुक्त कर दिया गया।
नायब तहसीलदार ने चकरोड से हटवाया अवैध अतिक्रमण
