बलियाः जनपद बलिया के सीयर ब्लाक के प्रमुख आलोक सिंह के चचेरे भाई पवन कुमार सिंह का 7 मई को मुजौना तुर्तीपार गांव में ब्रह्मभोज एवं श्रद्धांजलि सभा होगा। रविवार को दोपहर एक बजे से कार्यक्रम प्रारंभ होगा। जो देर रात तक जारी रहेगा। कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद नीरज शेखर, बलिया सांसद विरेंद्र सिंह मस्त समेत बड़ी संख्या में प्रधान, बीडीसी और परिजन शामिल होंगे। ब्लाक प्रमुख आलोक सिंह के पिता और मुजौना गांव के पूर्व प्रधान धर्मजीत सिंह के बड़े भाई स्व. शत्रुजीत सिंह के पुत्र पवन कुमार सिंह का विगत 25 अप्रैल को वाराणसी में हुए एक हादसे में मौत हो गया था। वर्तमान समय में झारखंड के जमशेदपुर में रह रहे पवन सिंह की शोकाकुल मां, भाई, बहन और पत्नी समेत सभी परिजन भी अपने पैतृक गांव मुजौना पहुंच गए है। जिनकी मौजूदगी में 7 मई रविवार को मुजौना तुर्तीपार में ब्रह्मभोज एवं श्रद्धांजलि सभा का आयोजन पूरे विधि विधान के साथ दोपहर एक बजे से प्रारंभ होगा।