उत्तरप्रदेशबलियाराजनीति

मिशन 2027 के बहाने लखनऊ में हुई ‘सियासी केमिस्ट्री’

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य से मिले बेल्थरारोड के पूर्व विधायक

R News Manch

मिशन 2027 के बहाने लखनऊ में हुई ‘सियासी केमिस्ट्री’, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य से मिले बेल्थरारोड के पूर्व विधायक, बढ़ी एनडीए की टेंशन

 

बलिया: लखनऊ में डिप्टी सीएम से पूर्व विधायक की मुलाकात ने बेल्थरारोड विधानसभा के सियासी गलियारों में हलचल तेज कर दी है। बेल्थरारोड के पूर्व विधायक धनंजय कन्नौजिया ने उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से मुलाकात की। जब इसकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो इस मुलाकात को औपचारिक बताया जाने लगा, लेकिन इसके सियासी मायने दूरगामी माने जा रहे हैं। जबकि सपा छोड़कर भाजपा में शामिल हुए पूर्व विधायक गोरख पासवान इन दिनों अपने पुत्र एवं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सुधीर पासवान के साथ क्षेत्र में जमीनी स्तर पर आमजन से जुड़ने में पूरी ताकत झोंक चुके है। जिनकी चर्चा पार्टी के शीर्ष नेतृत्व तक मजबूती से हो रही है। जबकि मिशन 2027 को लेकर पूर्व विधायक धनंजय कन्नौजिया भी पूरी तरह एक्टिव मोड में आ चुके हैं। अपने गृह विधानसभा क्षेत्र बेल्थरारोड में मजबूत पकड़ होने का दावा कर रहे कन्नौजिया की डिप्टी सीएम से यह मुलाकात ऐसे समय हुई है, जब एनडीए के भीतर ही सीट को लेकर अंदरखाने खींचतान की खबरें तेज हैं। क्योंकि फिलहाल बेल्थरारोड सीट पर सुभासपा का कब्जा है और गठबंधन समीकरणों के मुताबिक आगामी विधानसभा चुनाव में यह सीट सुभासपा के खाते में जाने की संभावना जताई जा रही है। सुभासपा से पूर्व प्रत्याशी प्रवीण प्रकाश भी खुलकर अपनी दावेदारी ठोक चुके हैं।

इधर, सियासी गलियारों में यह चर्चा भी जोरों पर है कि वर्तमान विधायक की अपनी ही पार्टी में बन नहीं रही, जिससे समीकरण लगातार उलझते जा रहे हैं। ऐसे में पूर्व विधायक धनंजय कन्नौजिया एवं पूर्व विधायक गोरख पासवान का राजनीतिक भविष्य की दांव पर है।

कुल मिलाकर, बेल्थरारोड की सियासत में नई बिसात बिछ चुकी है। मिशन 2027 से पहले ही यह सीट एनडीए के भीतर सियासी रणभूमि बनती दिख रही है। आने वाले दिनों में यह देखना दिलचस्प होगा कि किसका दावा मजबूत होता है और किसकी जमीन खिसकती है।


R News Manch

Related Articles