गैजेट्सबलिया

सीयर सीएचसी में लगा 16 मीटर ऊंचा हाईमास्ट लाईट

अब रोशनी से जगमगायेगा सीयर सीएचसी अस्पताल

R News Manch

बेल्थरारोड (बलिया)ः सीयर सीएचसी अस्पताल परिसर में रविवार को हाईमास्ट लाईट लगाया गया। जिसका लोकार्पण रविवार की देर शाम नपं चेयरमैन दिनेश गुप्ता ने किया। नप चेयरमैन दिनेश कुमार गुप्ता ने नारियल फोड़कर स्वीच ऑन किया और हाई मॉस्ट टावर लाइट का लोकार्पण किया। जिसके बाद अस्पताल का पूरा परिसर उजाला से जगमगा गया। अस्पताल अधीक्षक डा. राकेश सिंह ने अस्पताल के चिकित्सकीय सेवा में लगातार हो रहे बढ़ोतरी पर विस्तार से चर्चा की। नपं चेयरमैन दिनेश गुप्ता ने बताया कि नगरपंचायत की तरफ से अस्पताल परिसर में 16 मीटर ऊंचा हाईमास्ट लाइट लगाया गया है। जिससे अब अस्पताल परिसर हाईमास्ट टावर की रोशनी से जगमगायेगा और मरीजों को रात में अस्पताल परिसर में पहुंचने में परेशानी नहीं होगी। इस दौरान भाजपा नेता सतीश गुप्ता, आलोक गुप्ता, अरुण कुमार पप्पू, असलम गुड्डू, मृत्युंजय गुप्ता, सुनील साहनी, टिंकू जायसवाल, बैजनाथ गुप्ता, अरुणकांत तिवारी, रितेश पांडे, शिवमंगल विक्की, दीपक गुप्ता समेत अनेक सभासद और नगरवासी मौजूद रहे।


R News Manch

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *