
गाय चोरी का आरोपी गिरफ्तार, दो गाय बरामद
बलिया। थाना दोकटी पुलिस ने गाय चोरी के मामले में एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से दो गाय बरामद की हैं। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत की गई।
पुलिस के अनुसार 27 दिसंबर को गौशाला के चौकीदार की तहरीर पर दया छपरा निवासी किशोरी यादव उर्फ दीपक यादव के खिलाफ गाय चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया था। मामले की विवेचना के दौरान 28 दिसंबर को मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया और उसके कब्जे से चोरी की गई दो गाय बरामद कीं।
बरामदगी के आधार पर मामले में संबंधित धाराओं की बढ़ोतरी की गई है। गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करते हुए उसे न्यायालय में पेश किया गया।
पुलिस टीम की इस कार्रवाई से क्षेत्र में पशु चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगने की उम्मीद जताई जा रही



