
चौकियां में मृत्यु भोज में वर्चस्व की जंग, पूर्व प्रधान पर हमला
बलिया: उभांव थाना क्षेत्र के चौकियां गांव में शुक्रवार की रात करीब 8 बजे एक मृत्यु भोज उस समय रणक्षेत्र में बदल गया, जब वर्चस्व को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए। देखते ही देखते माहौल बिगड़ गया और जिला बनाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष एवं पूर्व ग्राम प्रधान अब्दुल रहमान को एक पक्ष ने घेरकर मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
घटना से कार्यक्रम स्थल पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर उभांव पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक हमलावर फरार हो चुके थे। घायल पूर्व प्रधान ने बताया कि थाने में लिखित शिकायत देकर न्याय की मांग की है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।







