उत्तरप्रदेशक्राइमबलिया
भीमपुरा में चोरों ने आधी रात में दो दुकानों का तोड़ा ताला
ग्रामीणों ने एक चोर को पकड़ा, किया पुलिस के हवाले
भीमपुरा में चोरों ने आधी रात में दो दुकानों का तोड़ा ताला, ग्रामीणों ने एक चोर को पकड़ा, किया पुलिस के हवाले
बलिया: भीमपुरा थाना क्षेत्र के खूंटा गांव में चोरों के हौसले इस कदर बुलंद हो गए हैं कि सोमवार–मंगलवार की आधी रात कपड़ा और किराना की दो दुकानों के ताले चटकाकर हजारों का माल साफ कर दिया गया। वारदात की भनक लगते ही जागे ग्रामीणों ने साहस दिखाते हुए एक चोर को रंगेहाथ दबोच लिया, जबकि उसके तीन साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। पकड़े गए चोर को ग्रामीणों ने भोर में पुलिस के हवाले कर दिया। लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं से इलाके में दहशत का माहौल है और ग्रामीण सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं। मंगलवार की सुबह पीड़ित कपड़ा कारोबारी मनोज एवं किराना दुकानदार अनिल गुप्ता ने भीमपुरा थाना पुलिस को लिखित तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की गई।



