दो दिन में दर्ज हुए दो मुकदमे
साजिश या हकीकत: फिर सुर्खियों में सोनू फरसाटारी

साजिश या हकीकत? सोनू फरसाटारी पर उभांव थाना में दो दिन में दर्ज हुए दो मुकदमे
बलिया: उभांव थाना क्षेत्र के चर्चित सोनू फरसाटारी एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। बीते दो दिनों में उनके खिलाफ दो अलग-अलग मुकदमे दर्ज होने से इलाके में चर्चा का बाजार गर्म है। जबकि पहले भी वे कई मामलों में सुर्खियों में रहे हैं।
ताजा मामला के तहत दर्ज हुए पहले मुकदमे में रसड़ा निवासी अब्दुल रहमान, मो. सुहेल और मंजूर आलम ने रसड़ा मंडी में दुकान दिलाने के नाम पर 20 लाख रुपये ठगी करने और बाद में जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। वहीं दूसरे मुकदमे में इमिलिया निवासी मो. असलम ने पुरानी रंजिश को लेकर रास्ता रोककर धमकाने का आरोप लगाया है। इन मुकदमों को लेकर कुछ लोग इसे हकीकत मान रहे हैं तो कुछ साजिश की आशंका भी जता रहे हैं, जिससे क्षेत्र में सरगर्मी तेज हो गई है।
वहीं लगातार दो दिन में दर्ज हुए इन मामलों ने पुलिस प्रशासन की सक्रियता के साथ-साथ इलाके की सियासी और सामाजिक हलचल भी बढ़ा दी है।







