big breakingउत्तरप्रदेशक्राइमबिहार

एसडीओ आवास की दीवार फांद कर नाथ बाबा मंदिर परिसर से करोड़ों के दो मलयागिरि लाल चंदन की हुई चोरी

बक्सर में सनसनीखेज चोरी, प्रशासन की सुरक्षा पर सवाल

R News Manch

एसडीओ आवास की दीवार फांद कर नाथ बाबा मंदिर परिसर से करोड़ों के दो मलयागिरि लाल चंदन की हुई चोरी

बक्सर में सनसनीखेज चोरी, प्रशासन की सुरक्षा पर सवाल

बिहार: बक्सर में विख्यात नाथ बाबा मंदिर परिसर से करोड़ों रुपये मूल्य के दो मलयागिरि लाल चंदन के पेड़ काटकर चोरी किए जाने से हड़कंप मच गया है। हैरानी की बात यह है कि यह वारदात रात करीब 1–2 बजे के बीच उस स्थान पर हुई, जहां मंदिर की दीवार सीधे SDO साहब के आवास से जुड़ी है। आरोप है कि चोर SDO आवास में घुसकर वहीं से सीढ़ी ले गए, मंदिर परिसर में दाखिल हुए और आराम से दो चंदन के पेड़ काटकर SDO आवास परिसर से ही बाहर निकल गए। इस दौरान ड्यूटी पर तैनात संतरी को भनक तक नहीं लगी। घटना ने प्रशासनिक सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।


R News Manch

Related Articles