big breakingबलियाराजनीति
भाजपा जिन जातियों के प्रति उगलती थी आग, आज बरत रही नरमी
भाजपा जिलाध्यक्ष की लिस्ट जारी होने पर बोले सपा नेता आद्याशंकर यादव

Read Time:1 Minute, 7 Second
भाजपा जिन जातियों के प्रति उगलती थी आग, आज बरत रही नरमी
भाजपा जिलाध्यक्ष की लिस्ट जारी होने पर बोले सपा नेता आद्याशंकर यादव
बलियाः सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष आद्याशंकर यादव ने कहा कि पूर्वांचल समेत यूपी में भाजपा जिन जातियों और वर्ग के प्रति आग उगलती थी आज उनके प्रति नरमी बरत रही है। वे शनिवार को भाजपा द्वारा जिलाध्यक्ष की नई सूची में पूर्व विधायक संजय यादव को बलिया का जिलाध्यक्ष बनाएं जाने पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि घोसी विधानसभा उपचुनाव परिणाम से पहले तक भाजपा अहंकार में थी लेकिन चुनाव परिणाम के बाद भाजपा का अहंकार कम हुआ है और अब अपना अहंकार छिपाने के लिए मैनेजमेंट में लग गई है।