चाय पे चर्चा’ में बक्सर का विकास, सादगी से फिर छाए विधायक आनंद मिश्र
होटल MG रेजिडेंसी बना वीआईपी चेहरों की पसंद


‘चाय पे चर्चा’ में बक्सर का विकास, सादगी से फिर छाए विधायक आनंद मिश्र
होटल MG रेजिडेंसी बना वीआईपी चेहरों की पसंद
बक्सर: भगवान राम की शिक्षा स्थली और महर्षि विश्वामित्र की तपोभूमि बक्सर नगर से सटे “एमजी रेजिडेंसी” इन दिनों अनेक वीआईपी हस्तियों की पहली पसंद बन गई हैं।
आईपीएस से विधायक बने भाजपा के बक्सर विधायक आनंद मिश्र की एक तस्वीर इसी एमजी रेजिडेंसी की वायरल है। जिसके कारण एक बार फिर अपने अलग अंदाज को लेकर बक्सर के नए विधायक जी चर्चा में हैं। आमजन से मुलाकात के बाद रविवार को वे बिना किसी औपचारिकता के बक्सर के चर्चित युवा कारोबारी व होटल संचालक पवन मद्धेशिया के साथ चाय पर बैठे और जिले के विकास व स्थानीय समस्याओं पर खुलकर बातचीत की।
खास बात यह रही कि पवन मद्धेशिया वरिष्ठ पत्रकार एवं कारोबारी स्व. मन्नू प्रसाद के पुत्र हैं और स्वयं भी लंबे समय तक एक प्रतिष्ठित दैनिक अखबार से जुड़े रहे हैं। ऐसे में बातचीत में बक्सर की जमीनी हकीकत, जनभावनाएं और विकास की जरूरतें प्रमुख रहीं।
चाय पर हुई इस बेबाक चर्चा की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होते ही विधायक आनंद मिश्र की सादगी और जनसरोकारों की लोग जमकर सराहना करने लगे। आईपीएस की नौकरी छोड़ जनसेवा में आए आनंद मिश्र का यह अंदाज उन्हें अन्य नेताओं से अलग पहचान दिला रहा है और बक्सरवासियों के दिलों में खास जगह बना रहा है।




