Uncategorized

तीन घरों में हुई चोरी की वारदात

खेत में फेंका हुआ मिला बक्सा और सामान

R News Manch

तीन घरों में हुई चोरी की वारदात
खेत में फेंका हुआ मिला बक्सा और सामान
बलियाः जनपद बलिया के भीमपुरा थाना के सब्दलपुर गांव में शनिवार को आधी रात के बाद चोरों ने तीन घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया और नगदी, जेवरात समेत कीमती सामान समेट कर निकल भागे। रविवार की सुबह पास के खेत में चोरों द्वारा फेंका हुआ बक्सा और कुछ कपड़े मिले है। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में लग गई है। चोरों ने गांव के वंश बहादुर राजभर, मुन्नू राजभर और राजेश राजभर के घरों को बारी बारी से खंगाला। वंश बहादुर राजभर के घर से फूल का कीमती बर्तन और कपड़े गायब थे। जबकि मुन्नू राजभर के घर से सात हजार नगद, सोने की कीमती मंगलसूत्र, कान का झुमका, टाप्स और चांदी के पायल को चोर समेट ले गया। गांव के पूरब बगीचे में इनके घर का बक्सा फेंका हुआ मिला है। जबकि राजेश राजभर के घर में कीमती सामान न मिलने पर चोरों ने छत पर सामान को बिखेर दिया और निकल भागे। चोरी की घटना के बाद गांव में खलबली सी मची हुई है।


R News Manch

Related Articles