मुहर्रम में प्रतिबंधित शस्त्र के प्रदर्शन पर होगी सख्त कार्रवाई, ताजियादार के वालंटियर को पुलिस जारी करेगी आईडी
एसडीएम और सीओ ने ताजियादार के साथ की बैठक, दिए कड़े निर्देश

मुहर्रम में प्रतिबंधित शस्त्र के प्रदर्शन पर होगी सख्त कार्रवाई, ताजियादार के वालंटियर को पुलिस जारी करेगी आईडी
एसडीएम और सीओ ने ताजियादार के साथ की बैठक, दिए कड़े निर्देश
बलिया: जनपद बलिया के बेल्थरारोड में मुहर्रम को सकुशल संपन्न कराने के लिए मंगलवार को पुलिस प्रशासन ने ताजियादारों के साथ बैठक की। सीयर पुलिस चौकी पर एसडीएम एआर फारूकी और सीओ फहीम कुरैशी ने संयुक्त रूप से मुहर्रम के लिए ताजियादारों को आवश्यक निर्देश दिए। एसडीएम एआर फारूकी ने स्पष्ट कहा कि मुहर्रम के जुलूस और ताजिया दफन के दौरान किसी भी तरह के बवाल पर सख्त कार्रवाई होगी। सीओ फहीम कुरैशी ने कहा कि जुलूस में प्रतिबंधित शस्त्र के प्रदर्शन पर कतई न हो। शिकायत मिलने पर संबंधित गांव के ताजियादार पर कार्रवाई होगी। सीओ ने कहा कि मुहर्रम जुलूस में ताजियादार के वालंटियर को पुलिस पहचनपत्र जारी किया जायेगा। ताजियादारों ने भी अपने अपने गांव में होने वाले लोकल समस्या और विवाद की जानकारी दी। उभांव इंस्पैक्टर राजीव मिश्रा ने बताया कि बेल्थरारोड में 65 स्थानों से ताजिया निकलेगा। बैठक में क्राइम इंस्पेक्टर राकेश सिंह, चौकी इंचार्ज देवेंद्र प्रजापति, डा बिक्रम सोनकर, शमशाद बांसपारी, शाहिद इलियास, अब्दुल रहमान, मो. आलम, अब्दुल रहमान, हाजी तौहीद लारी, सभासद नीलेश दीपू, सभासद राममनोहर गांधी, सभासद सद्दाम, सभासद परवेज हमजा गुड्डू , सोनू, नय्यर अहमद, सिपाही जनार्दन चौधरी, प्रदीप मद्धेशिया, अंकुर वर्मा समेत अनेक नगरवासी मौजुद रहे।