
बलियाः जनपद बलिया के बेल्थरारोड नगर के रोडवेज गली में बाजार करने आई महिला ग्राहक का शनिवार को पर्स चोरी हो गया। रविवार को महिला के निवेदन पर चोरी के संभावित कपड़ा दुकान के सीसी टीवी कैमरे को खंगाला गया। जिसमें नाबालिग चोर का लाइव शातिरपन दिखा। चोरी के पर्स में महिला की मोबाइल, नगदी, एटीएम कार्ड और अन्य सामान था।
सीसीटीवी कैमरे में दिखा नाबालिग चोर, बेल्थरारोड नगर में बढी चोरी की घटना से पुलिस हलकान
दुकान के दो अलग अलग सीसी टीवी कैमरे में किशोर के चोरी के तरीके को देख हर कोई हैरान है। महिला नगर में बाजार करने के दौरान एक वस्त्रालय की दुकान पर कपड़ा देख रही थी इस बीच मुंह बांधकर एक अन्य महिला ग्राहक आई। जिसके पीछे पीछे संदिग्ध किशोर चुपके से आकर दुकान में बैठ गया। महज 30 सेकेंड में किशोर ने अपने पाकेट से एक झोलानुमा कपड़े से लेडी पर्स को लपेट लिया और बाहर निकल गया। पूरी घटना सीसी टीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसे पुलिस की मदद से ढूंढा जा रहा है। नगर में ऐसे ही नाबालिग किशोरों के सहारे चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है और पुलिस बढ़ती चोरी की घटनाओं से हलकान हो रही है।