Read Time:1 Minute, 21 Second
खेत में लगा मोटर चोरी, दो पर मुकदमा दर्ज
खूब हो रही चोरी की घटनाएं
बलिया: जनपद बलिया के बेल्थरारोड तहसील अंतर्गत उभांव थाना के अटवां गांव में अभय सिंह उर्फ पल्लू के खेत में लगे मोटर को चोर अहले सुबह खोल ले गए। तुर्तीपार गांव निवासी अभय सिंह के लिखित तहरीर पर पुलिस ने गोविंद पांडेय ग्राम अटवां, अरविंद गोंड तुर्तीपार निवासी के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है। पीड़ित ने बताया कि धान की फसल लगी खेत में वह मोटर से पानी चलाने के लिए सुबह तीन बजे तक खेती में लगा था। जिसके बाद वह मवेशी का चारा पानी देने घर आया और जब वापस सुबह चार बजे खेत में पहुंचा तो वहां लगा मोटर गायब था। इसके पूर्व खेत में खड़े ट्रैक्टर से बैटरी भी चोरी हो चुकी है। उधर सरया डीहू भगत गांव निवासी शशिकांत त्रिपाठी के उभांव थाना के बारा गांव में स्थित खेत से चोर मोटर चुरा ले गए।