देवरिया कांड में पीड़ितों से मिले अखिलेश यादव, मृतकों को दी श्रद्धांजलि
चप्पे चप्पे पर तैनात रही पुलिस

देवरिया कांड में पीड़ितों से मिले अखिलेश यादव, मृतकों को दी श्रद्धांजलि
चप्पे चप्पे पर तैनात रही पुलिस
देवरिया: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सोमवार को देवरिया नरसंहार का जायजा लिया और मृतकों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान यहां चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात रही।
अखिलेश यादव देवरिया जनपद के रुद्रपुर क्षेत्र के फतेहपुर ग्राम पंचायत के लेहड़ा टोला पहुंचे। इस दौरान वह नरसंहार में मारे गए दुबे परिवार के पांच लोगों के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इसके बाद वे घर के अंदर भी पहुंचे और वहां बिखरे सामान को देख कर भावुक हो गए। इस दौरान सपा के अनेक वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री मौजूद रहे। यहां से अखिलेश यादव का काफिला अभयपुर टोला स्थित पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेमचंद यादव के घर पहुंचा। अखिलेश यादव ने जिला पंचायत सदस्य प्रेमचंद यादव के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इसके बाद उनकी पत्नी प्रेमशीला देवी एवं दो बेटियों तथा हत्याकांड में आरोपित रामजी यादव की पत्नी व बच्चों से मुलाकात कर ढांढस बंधाया।
पूर्व सीएम अखिलेश यादव के आगमन पर फतेहपुर ग्राम पंचायत में जाने वाली हर पगडंडी पर पुलिस का पहरा रहा। जबकि बैरियाघाट तिराहे पर दो सीओ के साथ पांच थानेदार के साथ ही बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनात की गई है।
बता दें कि विगत 2 अक्टूबर को हुए नरसंहार के बाद फतेहपुर ग्राम पंचायत में धारा 144 लागू है और उसका सख्ती से अनुपालन पुलिस करा रही है।