अंधेरे में जीने को मजबूर है यहां दो हजार की आबादी
20 दिन से जला है विद्युत ट्रांसफार्मर, विभाग बना बेपरवाह
अंधेरे में जीने को मजबूर है यहां दो हजार की आबादी
20 दिन से जला है विद्युत ट्रांसफार्मर, विभाग बना बेपरवाह
बलियाः जनपद बलिया के बेल्थरारोड तहसील अंतर्गत सीयर ब्लाक के सिसैंड कलां गांव में विगत 20 दिन से 63 केवीए का विद्युत ट्रांसफार्मर जला पड़ा है। जिसे बदलने को लेकर विभागीय अधिकारी लापरवाह बने हुए हैं। जिसके कारण गांव की करीब दो हजार की आबादी अंधेरे में है। जबकि विभागीय अधिकारी अभी सिर्फ आश्वासन ही दे रहे है। गांव निवासी भूपेंद्र सिंह बिसेन, ध्यानचंद्र श्रीवास्तव, सोनू गोंड, दिग्विजय सिंह, दीपक गोंड, मनोज राम समेत अनेक लोगों ने विभागीय अधिकारियों से जल्द से जल्द ट्रांसफार्मर बदलने की मांग की है। पशुहारी उपकेंद्र के अंतर्गत सिसैंड कला के प्राथमिक पाठशाला के पास स्थित 63 केवीए का विद्युत ट्रांसफार्मर 20 दिन पूर्व ही तेज आवाज के साथ अचानक जल गया। जिसे बदलने को लेकर ग्रामिणों ने कई बार विभाग से गुहार लगाई लेकिन विभागीय अधिकारी बेपरवाह बने हुए है। जिससे विभाग के प्रति ग्रामिणों में आक्रोश व्याप्त है। एसडीओ अनिल कुमार ने बताया कि गांव का ट्रांसफार्मर बदलने की प्रक्रिया पूरी हो गई है। जल्द ही ट्रांसफार्मर लग जायेगा।