big breaking

युवती ने कमरे में पंखे से लटकर लगाई फांसी, परिजनों में मचा कोहराम

मां की डांट न बर्दाश्त कर सकी युवती, किया आत्महत्या

R News Manch

युवती ने कमरे में पंखे से लटकर लगाई फांसी, परिजनों में मचा कोहराम
मां की डांट न बर्दाश्त कर सकी युवती, किया आत्महत्या
बलियाः जनपद बलिया के उभांव थाना अंतर्गत शेखपुर जहिदापुर गांव में देर रात मनीषा उर्फ मंशा राजभर (18) नामक युवती ने कमरे में पंखे से लटककर फांसी लगा लिया। जिससे उसकी मौत हो गई। सोमवार की सुबह कमरे का दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला गया। युवती का शव कमरे में पंखे के राड में दुपट्टे के सहारे लटका था। घटना के बाद पिता नंदू राजभर समेत परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों के चीख पुकार के बीच घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। सूचना मिलते ही मौके पर उभांव थाना पुलिस पहुंच गई और मामले में आवश्यक कार्रवाई तेज कर दिया। उभांव इंस्पेक्टर डीके श्रीवास्तव के निर्देश पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। बताया जा रहा है कि युवती 12 वी की छात्रा थी और मां द्वारा किसी बात पर डांटने से नाराज होकर आत्महत्या कर लिया। मृतका अपने दो बहन और एक भाई में बड़ी थी।


R News Manch

Related Articles