big breakingटेक्नोलॉजीदेश विदेशबिजनेस

गूगल ने मनाया 27वां बर्थ-डे

लांच हुआ डूडल

R News Manch

गूगल ने मनाया 27वां बर्थ-डे, लांच हुआ डूडल

गूगल ने आज यानि 27 सितंबर 2025 शुक्रवार को अपना 27वां बर्थडे मना रहा है। इस अवसर पर गूगल ने एक डूडल लॉन्च किया है। ये डूडल गूगल के 1998 वाले पुराने लोगो के जी अक्षर जैसा दिखाता है, जो कंपनी की शुरुआत को याद दिलाता है। खास बात ये है कि ये गूगल के पहले डूडल्स से इंस्पायर्ड है, जो 1998 में ही बने थे।
गूगल को ज्यादातर यूजर्स सर्च इंजन के नाम से ही जानते हैं, लेकिन ये ऐसी कंपनी है जिसके पास कुल 201 प्रोडक्ट्स और सर्विसेज हैं। इसमें जीमेल, गूगल प्लस, गूगल ड्राइव, गूगल फोटोज, डॉक्स, गूगल मैप्स, यूट्यूब, क्रोम, क्लाउड प्रिंट, प्ले स्टोर, एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम समेत अन्य हैं।


R News Manch

Related Articles