तमिलनाडु में विजय की रैली बनी मातम का मैदान!
मंच सजा था उम्मीदों का, पर टूट गईं कई जिंदगियां...








सनसनीखेज अंदाज़
तमिलनाडु में विजय की रैली बनी मातम का मैदान!
करूर में अभिनेता से नेता बने विजय की रैली में भगदड़ मचने से अब तक 39 लोगों की दर्दनाक मौत हो चुकी है। चारों ओर चीख-पुकार मची रही और अस्पतालों में अफरा-तफरी का माहौल है। हादसे के बाद सीएम एमके स्टालिन ने मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया, लेकिन इस बीच विजय का एयरपोर्ट पर दिखना नया बवाल खड़ा कर रहा है। लोग सवाल पूछ रहे हैं—“क्या विजय हादसे से बचने के लिए देश छोड़ रहे हैं?”
मंच सजा था उम्मीदों का, पर टूट गईं कई जिंदगियां…
करूर में विजय की रैली लोगों के लिए उम्मीदों का मेला बनी थी, लेकिन अचानक भगदड़ मच गई और 39 मासूम जानें हमेशा के लिए खामोश हो गईं। करीब 95 लोग अस्पतालों में जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं। मुख्यमंत्री स्टालिन ने खुद संवेदना जताते हुए पीड़ित परिवारों से मिलने का ऐलान किया, वहीं विजय के तिरुचि एयरपोर्ट पहुंचने का वीडियो सामने आने के बाद जनता में गुस्सा और सवाल दोनों चरम पर हैं।
राजनीतिक तड़का:
विजय की रैली ने तमिल राजनीति को हिला दिया!
तमिलगा वेत्री कड़गम (TVK) प्रमुख और सुपरस्टार विजय की करूर रैली में हुए भीषण हादसे ने राज्य की राजनीति गरमा दी है। जहां सीएम स्टालिन ने तुरंत मुआवजा और जांच आयोग का ऐलान कर अपनी संवेदनशीलता दिखाई, वहीं विजय पर सवाल उठने लगे हैं कि उन्होंने अभी तक मृतकों से मिलने की जहमत क्यों नहीं उठाई? उल्टा हादसे के कुछ घंटों बाद विजय का एयरपोर्ट जाते वीडियो वायरल हो गया। अब विपक्षी दल इसे लेकर विजय पर जमकर निशाना साध रहे हैं।
सस्पेंस और ड्रामा
रैली में मौत, और फिर विजय की रहस्यमयी उड़ान…
तमिलनाडु के करूर में विजय की रैली में मची भगदड़ ने 39 जिंदगियां निगल लीं। लेकिन घटना के कुछ ही देर बाद विजय का एयरपोर्ट पर छुपते-छुपते पहुंचना नए रहस्य खड़े कर रहा है। सोशल मीडिया पर चर्चा छिड़ गई है कि क्या विजय हादसे की जिम्मेदारी से बचने के लिए देश छोड़ने की तैयारी में हैं? जबकि सीएम स्टालिन खुद घटनास्थल और अस्पताल का दौरा करने निकल पड़े हैं।




