बलियाः जनपद बलिया के बेल्थरारोड में देवेंद्र पीजी कॉलेज के बैनर तले बिठुआ प्राथमिक विद्यालय पर राष्ट्रीय सेवा योजना के दोनों इकाइयों का सात दिवसीय एनएसएस शिविर का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि के रुप में सीयर ब्लॉक प्रमुख आलोक कुमार सिंह ने सरस्वती पूजन के बाद दीप प्रज्वलन कर शिविर का प्रारंभ किया और राष्ट्रीय सेवा योजना का मुख्य उद्देश्य समाज के बीच सृजनात्मक एवं रचनात्मक सामाजिक कार्यों को लेकर जागरुकता लाना है। प्रधान प्रतिनिधि राममनोहर गांधी ने अतिथियों का स्वागत किया और एनएसएस के सामाजिक उद्देश्यों से लोगों को अवगत कराया। विशिष्ट कार्यक्रम अधिकारी डॉ उमेश कुमार सिंह ने राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्यों पर विस्तार से चर्चा की। प्राचार्य डॉ. हरेराम सिंह ने कहा कि जीवन के किसी भी क्षेत्र में नकारात्मकता से बचना ही सबसे बड़ी सफलता है। इसके लिए हर किसी सकारात्मक जिद ठानना चाहिए। कहा कि किसी भी इंसान की सबसे बड़ी दौलत बौद्धिक क्षमता होती है। इस दौलत को बढ़ाने वाला ही जीवन के सफलतम मुकाम तक पहुंचता है। और तभी हम राष्ट्र व समाज की सेवा में अपनी सहभागिता दे सकेंगे। कार्यक्रम का समापन संकल्प गीत के साथ किया गया। इस मौके पर डा. रामप्रताप चैरसिया, रामनोहर गांधी, मिथिलेश सिंह, उदयप्रताप यादव समेत अनेक ग्रामीण और छात्र मौजूद रहे।
Read Time:2 Minute, 6 Second