अन्न और तबाही बचाने के लिए अब दिन में 10 से 5 नहीं रहेगी बिजली
दिन में बिजली मिलना मुश्किल, तेज हवा के कारण आगलगी का भय

अन्न और आगलगी से तबाही बचाने के लिए अब दिन में 10 से 5 नहीं रहेगी बिजली
– दिन में बिजली मिलना मुश्किल, तेज हवा के कारण आगलगी का भय







बलिया: गर्मी बढ़ने के साथ ही अब सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक सामान्य तरीके से बिजली नहीं रहेगी। खेतों में गेहूं की बालियां पक कर तैयार है। बिजली के ट्रांसफार्मर और विद्युत तार के स्पार्किंग से आग लगने की संभावना और खतरा बढ़ गया है। ऊपर से तेज हवा के कारण फसलों की खनखन की आवाज के साथ आग के फैलने का खतरा भी है। जिसे रोकना मुश्किल होगा। थोड़ी सी लापरवाही से किसानों के मेहनत का फल, खेत में खड़ी सोने जैसी अनाज की बालियां देखते ही देखते राख हो जाएंगी। जिसके कारण एहतियातन बिजली विभाग ग्रामीण क्षेत्र में तो सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक पूर्णत विद्युत आपूर्ति बंद रखेगा। बिजली आपूर्ति को लेकर यह स्थिति लगभग हर जगह एक जैसी ही रहेगी।
बेल्थरारोड के अवाया विद्युत उपकेंद्र के जेई जितेंद्र कुमार ने भी इसकी पुष्टि की है।





