Uncategorized

गहना साफ करने के बहाने तीन लाख के आभूषण ले भागे ठग

सीसी टीवी कैमरा में दिखा संदिग्ध ठग, पुलिस जांच में जुटी

0 0
R News Manch

Read Time:2 Minute, 2 Second

गहना साफ करने के बहाने तीन लाख के आभूषण ले भागे ठग
सीसी टीवी कैमरा में दिखा संदिग्ध ठग, पुलिस जांच में जुटी
बलियाः जनपद बलिया के नगरा थाना के ताड़ीबड़ागांव में रविवार को एक घर से गहना साफ करने के बहाने बाइक सवार ठग करीब तीन लाख के आभूषण लेकर फरार हो गए। पीड़िता अंजुम आरा पत्नी मो. इस्माइल ने नगरा पुलिस को लिखित तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की छानबीन में लगी है और आसपास के सीसी टीवी कैमरे को खंगालना शुरु कर दिया। पुलिस ने संदिग्ध ठगों की फुटेज भी निकाल लिया है और उसकी तलाश तेज कर दिया है। पीड़िता के अनुसार रविवार दोपहर बाइक से दो अज्ञात ठग पहुंचे और गहनों को साफ करने का कारीगर बताकर झांसे में ले लिया। दोनों ने चांदी के आभूषण साफ कर अपनी कारीगरी भी दिखाई। जिस पर भरोसा करके महिला ने सोने के चेन, कंगन, हार और झुमका भी साफ करने के लिए दे दिया। ठगो ने सभी आभूषण को गर्म पानी में डाला और कुछ केमिकल में डालकर उसे ठंडा होने तक इंतजार करने लगे। इस बीच दोनों ने बहाना बनाकर कहीं अन्य जगह से तुरंत आने की बात कह कर चले गए। काफी देर तक जब वे नहीं आएं तो महिला को कुछ आशंका हुआ। महिला ने केमिकल युक्त बर्तन से आभूषण निकालना चाहा लेकिन उसमें उसके गहने थे ही नहीं। जिसके बाद उसका माथा ठनका। ठगी के इस अनोखे घटना से गांव में भी खलबली मचा हुआ है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %


R News Manch

Related Articles

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%