वायरस के कारण गर्दभ मेला स्थगित, रातोंरात लौटे मवेशी पालक
नहीं मिली स्वीकृति, मेला संचालक भी हुए साइलेंट

वायरस के कारण गर्दभ मेला स्थगित, रातोंरात लौटे मवेशी पालक
नहीं मिली स्वीकृति, मेला संचालक भी हुए साइलेंट
बलियाः जनपद बलिया के बेल्थरारोड तहसील क्षेत्र में विख्यात मां भगेश्वरी सोनाडीह मंदिर परिसर में लगने वाला वार्षिक गर्दभ (गदहा) मेला इस बार स्थगित कर दिया गया है। मवेशी में तेजी से फैल रहे ग्लैंडर वायरस के कारण इन दिनों पूरे प्रदेश में मवेशी मेला पर रोक है। जिसके कारण तहसील प्रशासन के निर्देश पर रातोंरात मवेशी पालक लौट गए। मेला स्थल में स्वयं उभांव थाना की पुलिस सतर्क रही। हालांकि मेला स्थगन की सूचना पहले से न होने के कारण पितृपक्ष में लगने वाले तीन दिवसीय मेला के नियत तिथि पर बलिया, मऊ और देवरिया से सैकड़ों की संख्या में यहां मवेशी पालक पहुंचे थे। मेला में हर साल हजारों की संख्या में गदहा, घोड़ा और खच्चर की विभिन्न प्रजातियों को करोड़ों में क्रय विक्रय होता है। लेकिन इस बार शासन के निर्देश पर मवेशी मेला के आयोजन पर रोक संबंधित सख्त निर्देश के कारण मेला स्थगित कर दिया गया है। जिसकी जानकारी स्वयं स्थानीय पुलिस प्रशासन ने मेला में पहुंचकर मवेशी पालकों को दी। जिसके बाद रातोंरात सभी मवेशी पालक अपने मवेशी के साथ लौट गए। आपको बता दें कि पितृपक्ष में सोनाडीह में तीन दिवसीय गर्दभ मेला का आयोजन होता रहा है। जिसमें बलिया, गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़ एवं आसपास के अन्य जनपदों समेत नेपाल तक से हजारों की संख्या में गदहा, खच्चर और घोड़ा यहां लाएं जाते है। जिसकी नस्ल और उपयोगिता के आधार पर 25 हजार से डेढ़ लाख तक में बिक्री होती है।
शासन के निर्देश पर नहीं लग सकता मवेशी मेलाः एसडीएम
– एसडीएम एआर फारुकी ने बताया कि गोवंशीय मवेशी में लंपी वायरस और गदहा, घोड़ा के नस्ल में फैले ग्लैंडर वायरस के कारण शासन ने आगामी 31 अक्टूबर तक पशु मेला पर पूरी तरह से रोक लगा दिया है। इस दौरान मवेशी स्कीन बीमारी के मिशन मोड में रोकथाम के लिए पशु मेला, पशु परिवहन, पशुहाट एवं पशुपैठ पर प्रतिबंध लगाया गया है। इसके कारण बेल्थरारोड में लगने वाले गदर्भ मेला पर रोक लगाया गया है।
50 गर्दभ के ग्लैंडर जांच के लिए लिया गया सैंपल
– सोनाडीह में स्थगित गर्दभ मेला के बावजूद बड़ी संख्या में पहुंचे पशुपालकों की सूचना मिलते ही स्थानीय पशु अस्पताल प्रशासन सतर्क हो गया। पशु चिकित्साधिकारी अजीत गुप्ता के निर्देश पर मेला स्थल पर जमा सैकड़ों गर्दभ में सीयर ब्लाक के तीन पशु अस्पताल की टीम ने 50 मवेशियों का ग्लैंडर जांच के लिए ब्लड सैंपल लिया। जिसे जांच के लिए भेज दिया गया है।