बलिया

स्वरकोकिला लता मंगेश्कर के निधन पर हुई श्रद्धांजलि सभा

सेंट जेवियर्स स्कूल पर पुलवामा के शहीदों को भी दी गई श्रद्धांजलि

0 0
R News Manch

Read Time:2 Minute, 56 Second

बलियाः जनपद बलिया के बेल्थरारोड सेंट जेवियर्स स्कूल पर सोमवार को स्वरकोकिला लता मंगेश्कर के निधन पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कोविड के कारण करीब डेढ़ माह बाद स्कूल खुलते ही स्कूल प्रबंधन ने लता मंगेश्वर को श्रद्धांजलि दी और पुलवामा के शहीदों को भी श्रद्धांजलि दी गई। श्रद्धांजलि सभा में प्रिंसिपल जेआर मिश्र और वाइस प्रिंसिपल शीला मिश्रा ने लता जी के तैलचित्र पर माल्यार्पण अर्पित किया और उन्हें सर्वश्रेष्ठ गायिका बताया। प्रिंसिपल जेआर मिश्र ने लता जी के निधन को देश का सबसे बड़ी क्षति बताया। साथ ही पुलवामा के वीर शहीदों की शहादत को भी नमन किया। शहीदों को याद करते हुए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई।

प्रिंसिपल डा. जे. आर. मिश्रा ने लता मंगेशकर के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनकी जादुई आवाज और विरासत लाखों लोगों के दिलों में जिंदा रहेगी। लता मंगेशकर ने अपने संगीतकाल में 36 भाषाओं में तीस हजार से अधिक गाने गाए। इस अवसर पर स्कूल की छात्रा जिया ने अपने गीत के माध्यम से स्वर कोकिला के गाने को गाकर लोगो को भावविभोर कर दिया।

पुलवामा के शहीदों के याद में मनाया गया काला दिवस
आतंकवादियों के हमले में पुलवामा के शहीद सैनिकों की याद में काला दिवस मनाया गया। प्रिंसिपल डॉ जे आर मिश्र ने पुलवामा में शहीद हुए वीर जवानों को नमन करते हुए कहा कि इन शहीदों की कुर्बानियों की वजह से ही हम अपने घरों में महफूज रहते हैं। शहीदों को याद करते हुए दो मिनट का मौन रखकर उन शहीदों के लिये ईश्वर से प्रार्थना किया गया। छात्र अनस खान, शुभमणि त्रिपाठी ने शहीदों की याद में भाषण दिया। श्रद्धांजलि सभ में उपप्रधानाचार्य शीला मिश्रा, हेमन्त तिवारी, ज्ञान प्रकाश, विपिन राय, रामविलास, विवेक श्रीवास्तव, संजय मिन्टू, मोनू मित्तल, लक्की गुप्ता, मनोज तिवारी, नीरज तिवारी समेत अनेक छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %


R News Manch

Related Articles

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%