बारातियों को बनाया बंधक, लगे जय श्री राम के जयकारे
परशुराम संवाद और राम विवाह की लीला का हुआ मंचन
बारातियों को बनाया बंधक, लगे जय श्री राम के जयकारे
परशुराम संवाद और राम विवाह की लीला का हुआ मंचन
बलिया: जनपद बलिया के बेल्थरारोड तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत आरीपुर सरया गांव में चल रहे रामलीला के तहत बुधवार की रात परशुराम संवाद और राम विवाह लीला का मंचन किया गया। जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग देर रात तक जमे रहे। देर रात लक्ष्मण महर्षि परशुराम संवाद एवं महाराजा दशरथ द्वारा बारात लेकर जनकपुर में पहुंचना और भगवान श्रीराम, सीता विवाह का जीवंत मंचन किया गया। बारात आते ही गांव की प्रधान नीलम सिंह, भाजपा नेता भारत सिंह, राधेश्याम सिंह, संगीता सिंह, आशुतोष सिंह भुआल, संजय पासवान ने भगवान श्रीराम और जनक जी का पूजन किया। इस दौरान बारातियों को मिथिला की महिलाओं द्वारा बंधक बनाकर पोखर में धान की कुटाई कराई गई। मंच से ब्रह्म आदर्श रामलीला मंडल अयोध्या के विख्यात कलाकारों द्वारा अलौकिक एवं मार्मिक प्रसंग की प्रस्तुति की गई। इस मौके पर राधेश्याम सिंह, बबलू ठठेरा, आलोक, ज्ञान प्रकाश, संजय सिंह, रिंकू मद्धेशिया, रोमित सिंह, प्रभाकर राय, झब्बू पांडे समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण और महिलाएं मौजूद रहे।