big breakingक्राइमबलिया

पत्नी से झगड़ा कर तीन बेटियों के बाप ने की आत्महत्या

कमरे में लटकता मिला शव, बिलखते परिजन को देख हर किसी की आंखे हुई नम

R News Manch

पत्नी से झगड़ा कर तीन बेटियों के बाप ने की आत्महत्या
कमरे में लटकता मिला शव, बिलखते परिजन को देख हर किसी की आंखे हुई नम
बलियाः जनपद बलिया के उभांव थाना के मालीपुर गांव में पत्नी से झगड़ा के बाद सतीराम यादव 28 वर्ष ने आधी रात के बाद कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। कमरे में युवक का टीनशेड के हुक के सहारे साड़ी से लटकता हुआ शव मिला। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक तीन बेटियों का पिता था और पत्नी नीतू देवी से अक्सर आपस में कलह होता रहता था। घटना से तीन दिन पूर्व ही वह मुंबई से लौटा था। जबकि पत्नी दो दिन पूर्व अपने मायके सिकड़ियां गांव से घर आई थी। मंगलवार की रात में भी किसी बात को लेकर वह पत्नी से झगड़ा के बाद कमरे में बंद हो गया। पत्नी और बेटियां दूसरे कमरे में सोई थी। बुधवार की सुबह देर तक जब दरवाजा नहीं खुला तो पत्नी ने खिड़की से देखा तो सन्न रह गई। पति को कमरे में छत से लटका देख उसकी चीख पुकार से लोगों की भीड़ जुट गई। प्रधान प्रतिनिधि संतोष यादव ने घटना की जानकारी तत्काल उभांव पुलिस को दी। उभांव इंस्पेक्टर डीके श्रीवास्तव ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।


R News Manch

Related Articles