महिला आरक्षण के बहाने नारी शक्ति का ढ़िंढोरा पीट रही योगी सरकारः रमाशंकर राजभर
प्रेसवार्ता में बोले पूर्व सांसद और सपा के राष्ट्रीय महासचिव
महिला आरक्षण के बहाने नारी शक्ति का ढ़िंढोरा पीट रही योगी सरकारः रमाशंकर राजभर
प्रेसवार्ता में बोले पूर्व सांसद और सपा के राष्ट्रीय महासचिव
बलियाः सलेमपुर लोकसभा के पूर्व सांसद और सपा के राष्ट्रीय महासचिव रमाशंकर राजभर विद्यार्थी ने कहा कि महिला आरक्षण के बहाने योगी सरकार नारी शक्ति का ढ़िंढोरा पीट रही है और जगह जगह पार्टी प्रचार का सभा कर जनता के पैसे का दुरुपयोग कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार सही मायने में महिला हितैषी है तो आशा बहू, आंगनबाड़ी, रसोईयों का वेतन और मानदेय बढ़ाने की उनकी मांग को पूरा करें। मंगलवार को बेल्थरारोड आवास पर प्रेसवार्ता के दौरान भाजपा सरकार पर हमला बालते हुए पूर्व सांसद ने कहा कि देश प्रदेश की महिलाएं अब भाजपा के बहकावे में नहीं आने वाली है। कहा कि विकास हित में सीएम को महिला आशा बहू और मानदेय पर कार्य करने वाली महिलाओं का वेतन बढ़ाएं और बंद हो रहे रेवती रेलवे स्टेशन, लाखो की लागत से बने बहेलिया का अस्पताल चालू करने को लेकर सार्थक घोषणा करें। कहा की बीजेपी से व्यापारी, किसान, छात्र, बेरोजगार, मजदूर, कर्मचारी सब नाराज है। महिला आरक्षण का सब्जबाग दिखाने के लिए बीजेपी अब आंगनबाड़ी, रसोइयो आशा बहू, समूह की महिलाओं को सरकारी काम से विरतकर महिला सम्मेलन करा रही है, जबकि यह महिलाएं लंबे समय से वेतन और मानदेय बढ़ाने की मांग कर रही है।