संतपति जी के अवतरण दिवस पर अवकाश घोषित करने की उठी मांग
बेल्थरारोड में नेपाल समेत देश विदेश से पहुंचे संत और अनुयायी

संतपति जी के अवतरण दिवस पर अवकाश घोषित करने की उठी मांग
बेल्थरारोड में नेपाल समेत देश विदेश से पहुंचे संत और अनुयायी
ससना धाम में मना संतपति जी महाराज के अवतरण दिवस समारोह
अवतरण दिवस पर जुटे देश विदेश के संत, हुआ पूजन प्रवचन, निकली शोभा यात्रा
बलियाः जनपद बलिया के बेल्थरारोड तहसील अंतर्गत ससना गांव में संतपति स्वामी शिवनारायण दास जी महाराज के 307वें अवतार दिवस पर मंगलवार को भव्य सत्संग समागम का आयोजन हुआ। जिसमें नेपाल समेत देश विदेश के सैकड़ों अनुयायी एवं महिलाएं शामिल हुई। अहले सुबह ससना धाम स्थित स्वामी जी महाराज के समाधी स्थल से स्वामी जी के मनोहारी भव्य झांकी निकली गई। विश्व गुरु संत अमरजीत जी महाराज की अगुवाई में हाथी घोड़ा के साथ विशाल झांकी क्षेत्र में भ्रमण किया। दोपहर बाद ससना धाम में पूजन और सत्संग हुआ। जहां संतपति जी महाराज के अवतरण दिवस को यूपी में राजकीय अवकाश घोषित करने की योगी सरकार से मांग की गई। विश्व गुरु अमरजीत जी महाराज, लल्लन दास जी, नेपाल से बाबा पलटन दास जी, गंगा दास जी महाराज, मंगला सिंह, लल्लू दास जी, स्वामी अनुपानंद जी महाराज, फतेह दास जी ने प्रवचन कथा के दौरान संत, भक्त और भगवान के बीच संबंध और भावना का व्याख्यान किया। इस मौके पर मुल्की महंथ लल्लन दास जी महाराज, भाजपा नेता छटठू राम, सुजीत दास जी महाराज, डा मंगला सिंह, मनोज सिंह, अनुज यादव, अभिजीत सिंह, राजेंद्र प्रताप सिंह समेत अररिया, आजमगढ़, मऊ, कटिहार, लखनऊ, चंपारण, किशनगंज, झारखंड, गोरखपुर, वाराणसी समेत अनेक क्षेत्र से हजारों की संख्या में अनुयायी मौजूद रहें। सत्संग के दौरान राजनारायण सिंह, कुंवर बहादुर सिंह, रमाशंकर यादव बाउल, मनोज सिंह, तेज बहादुर सिंह ने बाहरी संतों के बीच भंडारा की जिम्मेदारी संभाला और युवा सहयोगी अरूण कुमार यादव, नवप्रभात सिंह, अभयनारायण सिंह, अरमान खान, गौरव राज के सहयोग से हजारों लोगों के बीच प्रसाद वितरित किया गया।