बलियाः देश में मोदी सरकार का स्वच्छता अभियान हो या फिर यूपी में योगी सरकार के शौचालय निर्माण संबंधित इज्जत घर की मुहिम। टायलाॅट की जरुरत को आमजन के बीच सहजता से स्थापित करने के अभियान में लगे है सीयर ब्लाक के प्रमुख आलोक सिंह। ताकि घर से बाहर निकलने पर किसी को निपटने की मुश्किल न हो। स्वयं कई सुपरहिट भोजपुरी फिल्म के प्रोड्यूसर रह चुके आलोक सिंह इन दिनों बलिया जनपद के सीयर ब्लाक के प्रमुख है। इसके पूर्व वे अपने गांव प्रधान और प्रधान संघ अध्यक्ष की भूमिका निभा चुके है। फिल्म टायलाॅट और पैडमैन जैसे सकारात्मक बदलाव का संदेश देेन वाले फिल्मी पटकथा भले ही लोगों को भाते है लेकिन जमीनी स्तर पर शौचालय की कमी और इसके प्रयोग के प्रति जागरुकता की कमी आज भी जगजाहिर है। जिसके कारण गांव और शहर के सड़कों की पटरियां और गली मुहल्लों के नुक्कड़ गंदगी से बजबजाते रहते है। ऐसे में ब्लाक प्रमुख की शौचालय निर्माण के प्रति सक्रियता से घर से बाहर निपटने की मुश्किल कम होना तय है।
तीन स्थानों पर बन रहा कम्यूनिटी टायलाॅट, ब्लाक प्रमुख ने देखा हाल
सीयर ब्लाक क्षेत्र के उभांव थाना, हल्दीरामपुर लालमणी इंटर कालेज परिसर और बीआरसी कार्यालय में कम्यूनिटी टायलाॅट का निर्माण कार्य जारी है। सोमवार को क्षेत्र में बन रहे सामुदायिक शौचालय के निर्माण कार्य का ब्लाक प्रमुख आलोक सिंह ने मौका मुआयना किया। इस दौरान प्रमुख ने निर्माण कार्य की गुणवत्ता को देखा और निर्माण कार्य तेज करने के निर्देश दिए। क्षेत्र के तीन प्रमुख स्थानों पर सामुदायिक शौचालय का निर्माण कार्य किया जा रहा है। ब्लाक प्रमुख ने बीआरसी परिसर में बन रहे सामुदायिक शौचालय के निर्माण कार्य पर संतोष जताया। सीयर शिक्षा क्षेत्र का मुख्य कार्यालय और मिडिल स्कूल के पास तो सामुदायिक शौचालय बहुत पहले बन जाना चाहिए। यहां इसकी उपयोगिता ज्यादा है। ब्लाक प्रमुख आलोक सिंह ने बताया कि मुंबई कांसेप्ट पर क्षेत्र के उभांव थाना परिसर, बीआरसी और हल्दीरामपुर लालमणी इंटर कालेज परिसर में भी एकसाथ सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है। जहां इसकी उपयोगिता और आवश्यकता ज्यादा है। कहा कि क्षेत्र पंचायत से हो रहे निर्माण में गुणवत्ता को लेकर वे सदैव सचेत रहते है। जिसके तहत उन्होंने तीनों स्थानों पर चल रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिए है।