ताइक्वांडो में बलिया को मिला 2 गोल्ड, 7 ब्रॉन्ज और एक सिल्वर
स्टेट ताइक्वांडो प्रतियोगिता में बलिया के खिलाड़ियों ने समेटे 11 पदक
ताइक्वांडो में बलिया को मिला 2 गोल्ड, 7 ब्रॉन्ज और एक सिल्वर
स्टेट ताइक्वांडो प्रतियोगिता में बलिया के खिलाड़ियों ने समेटे 11 पदक
लखनऊ में हुआ तीन दिवसीय स्टेट चैंपियनशिप
बलिया: यूपी स्टेट ताइक्वांडो प्रतियोगिता में बलिया के खिलाडियों ने कुल 11 मेडल प्राप्त किया हैं। इसमें 2 गोल्ड, 7 ब्रॉन्ज और एक सिल्वर शामिल हैं। लखनऊ स्पोर्ट्स ताइक्वांडो एसोसिएशन द्वारा लखनऊ महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज में 30 सितंबर से 2 अक्टूबर तक तीन दिवसीय स्टेट ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें बलिया जिले से कुल 12 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। टीम कोच उदित राज गुप्ता एवं टीम मैनेजर मिथलेश के देखरेख में खिलाड़ियों ने ताइक्वांडो के क्यौर्गी और पूमसे के तहत शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 11 पदक प्राप्त कर लिया। इसमें क्यौर्गी सब -जूनियर बालक 38 किलो भार वर्ग में आर्यन शर्मा ने कांस्य पदक, 44 किलो भार वर्ग में आकाश ने स्वर्ण पदक, कैडेट बालिका 44 किलो भार वर्ग में अर्चना प्रजापति ने कांस्य, 55 किलो भार वर्ग में सुमन कुमारी ने रजत व कैडेट बालक 65 किलो भार वर्ग में आदित्य पटेल ने स्वर्ण, जूनियर बालक 59 किलो भार वर्ग में अजय विश्वकर्मा और प्रिंस कुमार गोंड ने कांस्य, 65 किलो भार वर्ग में हम्द शमीम कांस्य, सीनियर बालक 54 किलो भार वर्ग में सुमित रावत ने कांस्य, 63 किलो भार वर्ग में मिथिलेश ने स्वर्ण पदक हासिल किया। पूमसे में सुमन कुमारी ने कांस्य पदक प्राप्त किया। अनमोल प्रखर और अनिकेत ने भी अच्छा प्रदर्शन दिखाया। उक्त सफलता की जानकारी मिलते ही बलिया जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव नितेश कुमार तिवारी एवं संघ अध्यक्ष समीर मौर्य ने खुशी जाहिर करते हुए खिलाड़ियों को बधाई दी।