महिला के पर्स से चोरी करने वालों को पब्लिक ने पकड़ा, किया पुलिस के सुपुर्द
गहना और नगदी से भर पर्स बरामद, पुलिस ने किया न्यायालय के सुपुर्द
महिला के पर्स से चोरी करने वालों को पब्लिक ने पकड़ा, किया पुलिस के सुपुर्द
गहना और नगदी से भर पर्स बरामद, पुलिस ने किया न्यायालय के सुपुर्द
बलिया: जनपद बलिया के बेल्थरारोड नगर के तीनमुहानी के समीप महिला के पर्स से सोने की अंगूठी और नगदी चोरी करने वाले दो शातिर चोर को पब्लिक ने पकड़ लिया। जिसकी जमकर धुनाई करने के बाद लोगों ने पुलिस के सुपुर्द कर दिया। चोर के पास से महिला के पर्स से चोरी की गई दो सोने की बाली, एक सोने की अंगूठी और 1280 रु नगद भी बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने पकड़े गए दोनों चोर की पहचान अजय कुमार और सिकरन कुमार पुरबा चौराहा बीआरडी कालेज, थाना कोतवाली देवरिया निवासी के रूप में की है। जिसे उभांव थाना इंस्पेक्टर राजीव कुमार मिश्र के निर्देश पर सीयर चौकी इंचार्ज देवेंद्र प्रजापति ने सोमवार को संबंधित धाराओं में निरुद्ध कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर दिया। घटना के समय महिला ज्ञानती सिंह ग्राम लखनी मुबारकपुर थाना घोसी जनपद मऊ निवासी घर से बेल्थरारोड के बिहरा गांव जा रही थी और चौधरी चरण सिंह तिराहा के पास वाहन का इंतजार कर रही थी इस बीच चोरों ने उनके पर्स से सोने के आभूषण और नगदी चुरा लिया। जिसका आभास होने पर महिला के शोर मचाने पर दो संदिग्ध चोर को पब्लिक ने पकड़ लिया। घटना को लेकर पीड़िता के पुत्र रामनयन सिंह के लिखित तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।