
बेल्थरारोड में जीएसटी पंजीयन जागरुकता शिविर 15 को, पहुंचेंगे ज्वाइंट और डिप्टी कमिश्नर
आवश्यक कागजात संग आने पर मौके पर ही होगा जीएसटी पंजीयन
बलियाः जनपद बलिया के बेल्थरारोड हरिकेवल प्रसाद प्रेक्षागृह पर आगामी 15 सितंबर को राज्य कर विभाग द्वारा पंजीयन जागरुकता मेगा सेमिनार का वृहद आयोजन होगा। जिसमें यूपी कर संयुक्त आयुक्त (ज्वाइंट कमिश्नर) श्रीराम सरोज और जीएसटी उपायुक्त सुरेंद्र बहादुर शामिल होंगे। जो शुक्रवार को दोपहर एक बजे से स्थानीय कारोबारियों को जीएसटी पंजीयन के आसान प्रक्रिया और इसके लाभ से अवगत करायेंगे। साथ ही मुख्यमंत्री व्यापारी दुर्घटना बीमा योजना के लाभार्थियों का सम्मान किया जायेगा। शिविर में सभी तरह के आवश्यक कागजात लेकर पहुंचने वाले कारोबारियों का मौके पर ही जीएसटी पंजीयन किया जायेगा और रिटर्न फाइलिंग की जानकारी भी दी जायेगी। ताकि हर कारोबारी जीएसटी के लाभ को लेकर जागरुक हो सके। इसकी पुष्टि स्वयं जीएसटी उपायुक्त सुरेंद्र बहादुर ने की।