श्री साईं हॉस्पिटल पर अब मिलेंगे हड्डी एवं नस रोग के डॉक्टर
प्रत्येक शुक्रवार को बढ़ी चिकित्सकीय सुविधा
श्री साईं हॉस्पिटल पर अब मिलेंगे हड्डी एवं नस रोग के डॉक्टर
प्रत्येक शुक्रवार को बढ़ी चिकित्सकीय सुविधा
बाल चिकित्सा और NICU के साथ अब हड्डी एवं नस का भी होगा इलाज
बलिया: जनपद बलिया के बेल्थरारोड के मिश्रौली मार्ग पर संचालित श्री साईं हॉस्पिटल में चिकित्सकीय सुविधा बढ़ गई है। यहां अब बाल चिकित्सा और NICU के साथ हड्डी एवं नस का भी इलाज होगा। प्रत्येक शुक्रवार को यहां हड्डी एवं नस रोग विशेषज्ञ डॉ. जे. अली चिकित्सकीय सेवा देंगे। अस्पताल निदेशक आर के शर्मा ने बताया कि डा. जे. अली प्रत्येक शुक्रवार को सिलेब 10 बजे से 2 बजे तक मिलेंगे। जिनके द्वारा सभी प्रकार के जोड़ो का दर्द, रीड़ की हड्डी का इलाज, टेड़े मेड़े पैर का इलाज, घुटना और कुल्हा का प्रत्यारोपण, ट्रामा एवं फैक्चर, प्लास्टर, गर्दन/पीठ का दर्द व नसो में दर्द, सायटिका जैसे बीमारी का इलाज किया जायेगा।
इसके अलावा अस्पताल पर शिशु रोग से संबंधित इलाज एवं NICU की सेवा जारी रहेगी।