एसडीएम कोर्ट से उच्चकों ने अधिवक्ता समेत दो लोगों का मोबाइल उड़ाया
अधिवक्ता ने ऑनलाइन पुलिस पोर्टल पर दर्ज कराई शिकायत
एसडीएम कोर्ट से उच्चकों ने अधिवक्ता समेत दो लोगों का मोबाइल उड़ाया
अधिवक्ता ने ऑनलाइन पुलिस पोर्टल पर दर्ज कराई शिकायत
बलिया: जनपद बलिया के बेल्थरारोड तहसील स्थित एसडीएम कोर्ट में फाइल देख रहे अधिवक्ता समेत दो लोगों का उच्चकों ने गुरुवार को मोबाइल पर हाथ साफ कर दिया। जिससे तहसील के अधिवक्ताओं एवं वादकारियों में हड़कंप मच गया। हालांकि उच्चकों का कहीं पता नहीं चल सका। तहसीलदार के मां के निधन के कारण शोकसभा के बाद न्यायिक कार्य स्थगित था। इस बीच कई अधिवक्ता अपने वादकारी से साथ एसडीएम न्यायालय में अनौपचारिक तौर पर मुकदमे की फाइल देख रहे थे। इस बीच उच्चके ने अधिवक्ता वीरेंद्र बहादुर यादव ग्राम लहसनी निवासी का मोबाइल उनके जैकेट के पॉकेट से निकाल लिया। अभी वे अपना मोबाइल ढूंढ ही रहे थे कि एक अन्य अधिवक्ता हरेंद्र राजभर के साथ कोर्ट में मौजूद वादकारी हरेंद्र प्रसाद ग्राम शाहपुर टिटिहा का भी मोबाइल गायब हो गया। जिसके बाद तहसील में लगे सीसी टीवी कैमरे के फुटेज से उच्चकों तक पहुंचने की कोशिश की3 लिए अधिवक्ताओं ने एसडीएम से मोबाइल पर वार्ता किया लेकिन एसडीएम का तहसील से बाहर होने के कारण देर शाम तक सीसी टीवी कैमरे के फुटेज नहीं देखे जा सके थे। दोनों लोगों ने मामले की लिखित शिकायत पुलिस से ऑनलाइन पोर्टल पर की है।