रास्ते के विवाद में दो पक्षों में हिंसक संघर्ष, मारपीट का वीडियो वायरल
प्रधान प्रतिनिधि समेत 14 पर मुकदमा दर्ज
रास्ते के विवाद में दो पक्षों में हिंसक संघर्ष, मारपीट का वीडियो वायरल
प्रधान प्रतिनिधि समेत 14 पर मुकदमा दर्ज
बलिया: जनपद बलिया के नगरा थाना अंतर्गत अतरौली करमौता गांव में रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर हिंसक संघर्ष हुआ। इस बीच खुशहाल चौहान की निर्माणाधीन दीवार गिर गई। इसे लेकर दोनों पक्षों के बीच लाठी डंडे और रोड़ेबाजी हुई।
लाठी डंडे से मारपीट का वीडियो भी शुक्रवार की सुबह 11 बजे सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस हिंसक संघर्ष में दोनों पक्ष से 5 महिला समेत नौ लोग जख्मी हो गए। इसे लेकर नगरा थाना में गांव के प्रधान प्रतिनिधि समेत 14 लोगों के खिलाफ दोनों तरफ से अलग अलग नामजद मुकदमा दर्ज कराया गया है। घायलों में एक पक्ष से खुशहाल चौहान, उर्मिला देवी, रूकमणि देवी, किरण देवी, सुनैना देवी, राजकमल चौहान, चंदन चौहान एवं दूसरे पक्ष से गीता देवी और उनकी बहू अर्चना देवी शामिल है। जिन्हें उपचार के लिए नगरा अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायल खुशहाल चौहान के लिखित तहरीर पर नगरा थाना पुलिस ने 10 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है। वहीं दूसरे पक्ष से जख्मी गीता देवी के लिखित तहरीर पर पुलिस ने गांव के प्रधान प्रतिनिधि मकरध्वज चौहान समेत 4 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। नगरा थानाध्यक्ष हरिशंकर ने शुक्रवार को बताया कि गुरुवार की शाम में दोनों पक्ष से अलग अलग मुकदमा दर्ज किया गया है, जिसकी जांच की जा रही है।