पेनल्टी शूट में नेपाल ने मऊ को हराया
सेमीफाइनल फुटबॉल मुकाबले में भिड़ेंगे बेल्थरा यूपी और नेपाल
![](https://rnewsmanch.com/wp-content/uploads/2025/01/IMG-20250110-WA0050-780x470.jpg)
पेनल्टी शूट में नेपाल ने मऊ को हराया
सेमीफाइनल फुटबॉल मुकाबले में भिड़ेंगे बेल्थरा यूपी और नेपाल
बलिया: जनपद बलिया के बेल्थरारोड तहसील क्षेत्र के हल्दीरामपुर स्थित खेल मैदान में शुक्रवार को श्री लालमन ब्रह्म जिलास्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच खेला गया। जिसमें नेपाल की टीम ने अदरी मऊ को 2- 0 से शिकस्त दी और सेमी फाइनल में स्थान सुरक्षित कर लिया। दोनों टीमों के बीच हुए कड़े मुकाबले में मैच का फैसला पेनाल्टी शूट से किया गया। जिसमें नेपाल की टीम ने बाजी मार ली। शनिवार को नेपाल और बेल्थरारोड यूपी की टीम के बीच मुकाबला होगा। जिसके बाद रविवार को फाइनल मैच होगा। आयोजक निशा सिंह के देखरेख में हो रहे फुटबॉल टूर्नामेंट में देर शाम तक बड़ी संख्या में खेलप्रेमी जमे रहे। आयोजक मंडल के वरिष्ठ सदस्य प्रवीण सिंह पंकज ने बताया कि फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में सिवान की टीम ने पहले ही अपना स्थान बना लिया है। शनिवार को होने वाले दूसरे सेमीफाइनल मैच में जीतने वाली टीम के साथ सिवान बिहार संग रविवार को टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला होगा।