नए स्वरूप में नगर में हुई बाबा की फिर से इंट्री, राजनीतिक चर्चा तेज
नप चेयरमैन प्रतिनिधि के साथ हुई बाबा ने धर्म और राजनीती पर की चर्चा
नए स्वरूप में नगर में हुई बाबा की फिर से इंट्री, राजनीतिक चर्चा तेज
नप चेयरमैन प्रतिनिधि के साथ हुई बाबा ने धर्म और राजनीती पर की चर्चा
बलिया: जनपद बलिया के बेल्थरारोड नगर में नए साल में एक बाबा की फिर से नए स्वरूप में ऐसी इंट्री हुई कि कई राजनीतिक गुट में वे चर्चा का विषय बन गए। बाबा अपने दबंग छवि के लिए पहले से ही चर्चित रहे है।
बेल्थरारोड नगर में पिछले कई माह के विभिन्न महत्वपूर्ण कार्यक्रमों से बाबा की दूरी रही है, जिसके कारण बाबा के भूमिका को लेकर पहले से वैसे ही अटकलों का बाजार गर्म था। इस बीच चर्चित बाबा आनंद स्वरूप जी अचानक नप चेयरमैन प्रतिनिधि दिनेश गुप्ता के साथ उनके आवास पर ही बैठ गए। अब तक के छवि से विपरीत धरा के साथ प्रमुखता से बाबा की तस्वीर भाजपा के दिग्गज नप चेयरमैन प्रतिनिधि दिनेश गुप्ता के साथ सामने आया तो चर्चा का विषय बन गया। अपने समर्थकों के साथ बाबा ने नप चेयरमैन प्रतिनिधि दिनेश गुप्ता के साथ घंटो राजनीति और धर्म पर चर्चा की। इसे लेकर नगर से लेकर गांव तक हर गुटों में अपने अपने हिसाब से चर्चा होने लगी। चर्चा यह भी है कि बाबा के कई समर्थक के अलावा एक और धरा भी जल्द ही गुट बदलने के लिए सही समय का इंतजार में है ।