स्कूली छात्रों पर छाया 221715 गैंग का खौफ
40 की संख्या में मुंह बांध संदिग्ध युवक कर रहे स्कूल की घेराबंदी, स्कूल प्रशासन भी सहमा
स्कूली छात्रों पर छाया 221715 गैंग का खौफ
40 की संख्या में मुंह बांध संदिग्ध युवक कर रहे स्कूल की घेराबंदी, स्कूल प्रशासन भी सहमा
बलियाः जनपद बलिया के बेल्थरारोड में 221715 के नाम से संचालित मोबाइल गैंग का खौफ बढ़ता जा रहा है। इस गैंग के निशाने पर इन दिनों नगर के एक कांवेंट स्कूल के छात्र है। जिसके कारण शनिवार को करीब 40 की संख्या में मुंह बांधकर संदिग्ध युवकों ने एक स्कूल की घेराबंदी की। जिससे स्कूल प्रशासन भी सहम सा गया। हालांकि समय रहते किसी ने पुलिस को सूचना दे दिया। जिससे बड़ी घटना का भय कम हो गया। लेकिन चर्चा है कि इस स्कूल के छात्रों पर खतरा बरकरार है।
बताया जा रहा है कि करीब तीन दिन पूर्व इस कांवेंट स्कूल के 11वीं के छात्रों में किसी बात को लेकर बकझक हुआ। जिसके बाद एक पक्ष की तरफ से यह मामला 221715 गैंग से जुड़ गया। जिसके बाद शनिवार दोपहर में करीब 40 की संख्या में युवक गमछे से मुंह बांधकर स्कूल से सटे इमिलिया रोड पर पहुंच गए। इस मार्ग से ही स्कूल के कई बसें छुट्टी के बाद छात्रों को लेकर रवाना होती है। मुंह बांधे संदिग्ध युवाओं की गतिविधि देख बस संचालकों और आसपास के लोगों में अनहोनी की आशंका को लेकर सुगबुगाहट तेज हो गई। जिसके बाद किसी ने पुलिस को सूचित कर दिया। मौके पर तुरंत पुलिस पहुंच गई। जिसके बाद सभी संदिग्ध सरक गए। यह घटना नगर में चर्चा का विषय बना हुआ है।