बलिया

ढाई करोड़ से नौ गांवों की चकाचक हो रही सड़क, 70 लाख से निकला छ गांव का गंदा पानी

क्षेत्र पंचायत के मास्टर प्लान से प्राथमिकतानुसार बारी बारी गांवों की बदल रही सड़क

0 0
R News Manch

Read Time:3 Minute, 52 Second

बलियाः जनपद बलिया के सीयर ब्लाक में क्षेत्र पंचायत से इस बार करीब ढाई करोड़ की लागत से नौ गांवों की सड़क चकाचक हो रही है। जबकि मुख्य मार्ग से मां भवानी की विख्यात सोनाडीह मां भगेश्वरी परमेश्वरी मंदिर का संपर्क मार्ग का निर्माण और मंदिर जीर्णोद्धार कार्य का करीब 44 लाख की लागत से पूरा कर लिया गया है। क्षेत्र पंचायत से सीयर ब्लाक के विभिन्न गांव और क्षेत्र पंचायत वार्ड में प्राथमिकता के आधार पर सड़क, नाली और रोशनी का कार्य किया जा रहा है। अब तक छ गांवों में जल निकासी की व्यवस्था को सुदृढ किया जा चुका है। जहां से घरों का गंदा पानी गांव के आबादी से बाहर तक नाली और नाला से जोड़ दिया गया है। जिससे इन गांवों को गंदे पानी के जलजमाव से छुटकारा मिल गया। सीयर ब्लाक क्षेत्र के फरसाटार बउल्डी, राजपुर, अमावे, कुण्डैल राजभर बस्ती, सिउरी प्रेमरजा गांव में लगभग 70 लाख की लागत से करीब तीन हजार मीटर लंबा ह्यूमपाइप और यू टाइप नाली का निर्माण किया गया है। जबकि नौ गांवों में छ हजार मीटर लंबा रंगीन जीगजाॅग इंटरलाकिंग और सीसी रोड का निर्माण कार्य पूरा किया गया है। लगभग ढाई करोड़ के बजट से किड़िहरापुर, सोनाडीह, राजपुर, सिउरी, कुचहरा, बहुता, तुर्तीपार, बउल्डी और तेलमा गांव के प्रमुख सड़कों का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है। जबकि ग्राम सभा राजपुर में करीब 25 लाख की लागत से क्षेत्र पंचायत और मनरेगा से करीब 6 सौ मीटर नाली का निर्माण 25 लाख की लागत से कराया गया।
क्षेत्र पंचायत से हर गांव में सड़क बनाने का लक्ष्य, 50 गांव तक हुई पहुंच
– सीयर ब्लाक के क्षेत्र पंचायत से सभी 118 वार्ड क्षेत्र में सड़कों का निर्माण कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। क्षेत्र पंचायत का अब तक करीब 50 गांवों में पहुंच हो चुका है और हर गांव में सड़क, नाली और बिजली के लिए मास्टर प्लान तैयार है। जिसके तहत कार्यकाल में हर क्षेत्र पंचायत में निर्माण कार्य पूरा किया जायेगा ताकि गांवों की सड़कें चकाचक हो सके और जलनिकासी की समस्या दूर हो। – आलोक सिंह, ब्लाक प्रमुख सीयर

क्षेत्र पंचायत से तेजी से हो रहा कार्य
– क्षेत्र पंचायत द्वारा गांवों में सड़क और नाली का निर्माण कार्य तेजी से कराया जा रहा है। मनरेगा से भी गंवई मजदूरों को काम मिल रहा है। जिसका समय समय पर सुपरविजन होता है। गांव में हो रहे निर्माण कार्य की गुणवत्ता भी देखी जा रही है। ताकि गांव में बनने वाली सड़क और नाली मानक के अनुरुप बन सके।– मधुछंदा सिंह, बीडीओ, सीयर

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %


R News Manch

Related Articles

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%