योगी सरकार के मंत्री की मौजूदगी में बेल्थरारोड में लगेगा विशाल रोजगार मेले
11 मार्च को 35 सौ युवाओं के बींच बंटेगी 25 कंपनियां के नियुक्ति पत्र
बलियाः जनपद बलिया के बेल्थरारोड के चैकिया मोड़ पर 11 मार्च को रोजगार मेला का आयोजन होगा। जिसमें योगी सरकार के श्रम एवं सेवायोजन समन्वय मंत्री अनिल राजभर की मौजूदगी में सैकड़ों बेरोजगारों को नियुक्ति पत्र सौंपा जायेगा। शासन के निर्देश पर जिला सेवायोजन कार्यालय, राजकीय आईटीआई और कौशल विकास मिशन बलिया के संयुक्त तत्वाधान में 11 मार्च को चैकिया मोड़ पर वृहद रोजगार मेला लगेगा। जिसमें करीब 25 विभिन्न कंपनियां में टेक्नीकल एवं नान टेक्नीकल के करीब 35 सौ पदों पर भर्ती लिया जायेगा। जिसका कोई भी बेरोजगार निशुल्क लाभ ले सकता है। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए भाजपा नेता छट्ठू राम की पहल पर क्षेत्र में प्रचार वाहन से लगातार प्रचार किया जा रहा है।
इस रोजगार मेला में सुजुकी मोटर प्राइवेट लिमिटेड, लाबा इण्टरनेशनल प्रा.लि. डिक्सन इण्डिया लि., हैलडेक्स इण्डिया प्रा.लि., मुंजल सोवा प्रा.लि., जय भारत मारूति लि., रेमसन्स इण्डस्ट्रीज लि., कैपरो इंजीनियेरंग, मिन्डा इण्डस्ट्रीज लि., एसिन आटोमोटीव प्रा.लि., जीगा कारपोलस, लार्सन एण्ड टर्बो एलएनटी, जी फोर एस सिक्योरिटी, रोहित हाइब्रीडस सीडस, क्रेडिट एक्सिर ग्रामीण, नवभारत फर्टिलाइजर्स, महामाया विकास गारमेंन्ट सहित करीब 25 विभिन्न कम्पनियों में टेक्निकल तथा नान टेक्निकल पदों की भर्ती होगी। इन कम्पनियो द्वारा लगभग 35 सौ से अधिक पदो पर भर्ती किया जायेगा। इच्छुक बेरोजगार अभ्यर्थी जिनकी उम्र 18 से 40 है तथा 8वीं, 10वीं, 12वीं, स्नातक, आईटीआइ डिप्लोमा पास हैं। बेरोजगार युवा अपना समस्त शैक्षणिक प्रमाणपत्र के साथ रोजगार मेला में प्रतिभाग कर सकते हैं।