बाइक दुर्घटना में एक की मौत, दूसरा चोटिल
परिजनों ने किया दाह संस्कार, दुर्घटना के बाद से चोटिल बाइक चालक फरार
बलियाः जनपद बलिया के बेल्थरारोड के पास हाहानाला से सटे दुबारी गजीयापुर गांव के पास तेज रफ्तार बाइक पलटने से फौजदार राजभर (60) की मौके पर मौत हो गई। जबकि बाइक सवार दूसरा व्यक्ति सुरेंद्र कुमार 45 को हल्की चोटें आई। हादसे के बाद से ही चोटिल सुरेंद्र कुमार गांव से फरार है। जबकि मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। बताया जा रहा है कि उभांव थाना के इंदौली गांव निवासी दोनों एक ही बाइक से दुबारी गजीयापुर से मऊ की तरफ जा रहे थे। इस बीच उनकी बाइक अनियंत्रित होकर किसी पोल से टकरा गई और दोनों बाइक से उछलकर दूर जा गिरे। फौजदार के सर से खून बहता देख बाइक सवार साथी सुरेंद्र कुमार डर गया। मौके से गांव भागकर परिजनों को सूचना देने के बाद सुरेंद्र गांव से ही फरार हो गया। जबकि परिजन जब तक मौके पर पहुंचे फौजदार राजभर की मौत हो गई। दोनों एक साथ मांगलिक कार्यक्रमों में खाना बनाने का कार्य करते थे। परिजनों ने गुरुवार को मृतक का चैनपुर मठिया घाट पर सरयू किनारे अंतिम संस्कार कर दिया।