बलियाः जनपद बलिया के इब्राहीमपट्टी में मंगलवार को आयोजित मेगा हेल्थ कैंप में 20 कैंसर मरीज मिले। जननायक चंद्रशेखर हास्पीटल एंड कैंसर इंस्टीट्यूट के उद्घाटन के अवसर पर आज आयोजित मेगा हैल्थ कैंप में पहले दिन ही कैंसर के 20 मरीज चिंहित किए गए। कैंसर अस्पताल के एमडी डा. संजय सिंह ने कहा कि इनका इलाज यहां होगा। इसके लिए मेदांता गुड़गांव और शारदानारायण मऊ के विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम लगाई गई है। राज्यसभा सांसद नीरज शेखर, एमएलसी रविशंकर सिंह पप्पू और बलिया डीएम के मौजूदगी में इस कैंसर अस्पताल का शुभारंभ किया गया। डीएम ने इस कैंसर अस्पताल को और भी व्यापक करने में पूर्ण सहयोग का भरोसा दिया। राज्यसभा सांसद नीरज शेखर ने इस अस्पताल को मिनी पीजीआई के रुप में विकसित करने का ऐलान किया। एमएलसी रविशंकर सिंह पप्पू ने अस्पताल संचालन के लिए एम्बुलेंस देने की घोषणा की। हेल्थ शिविर में बाल रोग, स्त्री रोग, हृदय रोग, कैंसर रोग, न्यूरोलाॅजी, हड्डी रोग, बीपी एंड शुगन, नेत्र रोग, चर्म रोग समेत विभिन्न बीमारियों के विशेषज्ञ चिकित्सक मौजूद रहे और विभिन्न बीमारियों से ग्रसित मरीजों को आवश्यक परामर्श दिया गया। शिविर में डा. राहुल कुमार, डा. राकेश सिंह, डा. शांतनु, डा. ऋचा भी मौजूद रही।
Read Time:1 Minute, 58 Second