उभांव थाना क्षेत्र में सिपाही के पिता को पीटा और दरवाजे पर किया हंगामा
तीसरे दिन छ पर दर्ज हुआ मुकदमा

बलियाः जनपद बलिया के उभांव थाना क्षेत्र में कमजोर पुलिसिंग के कारण अपराधियों और नशेड़ियों के हौसले बुलंद है। देर रात नशे में द्युत युवक द्वारा गाली देने का विरोध करने पर सुरजीपुर गांव में सिपाही के पिता मगनी राम यादव (61) की बदमाशों ने पिटाई कर दी। वे किसी तरह भागकर घर में छिपे तो नशेड़ी के पक्ष में गोलबंद कतिपय लोगों पुराने विवाद को लेकर घर पर ही हमला कर दिया। बाइक से पहुंचे छ की संख्या में पहुंचे लोगों ने घर के दरवाजे को काफी देर तक पीटा और तोड़ने का प्रयास किया। जिसमें सफलता न मिलने पर घर के बाहर ही काफी देर तक हंगामा किया। घटना सोमवार की रात करीब आठ बजे की बताई जा रही है। पीड़ित ने इसकी लिखित तहरीर उभांव पुलिस को दी लेकिन पुलिस ने इसकी कोई सुधि नहीं ली। पीड़ित सिंचाई विभाग के सुपरवाइजर पद से सेवानिवृत है और उनके पुत्र जयशंकर यादव गोरखपुर के कबीरनगर में सिपाही पद पर तैनात है। जिसके बुधवार को छुट्टी लेकर आने पर पुलिस से संपर्क करने के बाद बुधवार को पुलिस ने गांव के पांच नामजद समेत छ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मामले में अब तक किसी के गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।