देवरिया के दहेज लोभी पति-सास पर उभांव में मुकदमा दर्ज
सोने की चेन और बाइक के लिए 5 वर्षीय बेटी संग पत्नी को निकाला
बलियाः देवरिया जनपद के कोतवाली सोनूघाट निवासी दहेज लोभी पति और सास पर बुधवार को उभांव थाना में दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने यह कार्रवाई आईजीआरएस पर दर्ज शिकायत के तहत एसपी के निर्देश पर किया है। बेल्थरारोड नगर के वार्ड सं. 8 निवासी पीड़िता के लिखित तहरीर पर उभांव पुलिस ने मुकदमा दर्जकर मामले की जांच की जिम्मेदारी सीयर चैकी इंचार्ज मदन लाल को सौंप दिया है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार पीड़िता की शादी छ वर्ष पूर्व जनवरी 2016 में देवरिया जनपद के कोतवाली सोनूघाट निवासी विकास कुमार गोंड से हुई थी। शादी के बाद से ही दहेज के लिए विवाहिता को प्रताड़ित किया जाने लगा। जिसकी जानकारी होने पर बेल्थरारोड निवासी मायके पक्ष द्वारा कई बार पंचायत भी किया गया। किंतु विगत 14 अक्टूबर को आखिरी पंचायत के दौरान पति विकास गोड़ के साथ सास ने दहेज में सोने की चेन और बाइक न देने पर घर से पांच वर्ष की बिटिया के साथ बाहर कर दिया। जिसके बाद से ही दोनों पक्ष में तनाव की स्थिति बनी हुई है।