पूर्व पीएम के गांव वाराणसी के कलाकारों ने दिखाई भ्रष्टाचार मुक्त भारत की तस्वीर
एकांकी देख हर किसी ने भ्रष्टाचार के खिलाफ लिया शपथ

बलियाः पूर्व पीएम चंद्रशेखर के गांव बलिया जनपद के इब्राहीमपट्टी में बुधवार को वाराणसी के कलाकारों ने भ्रष्टाचार मुक्त भारत की तस्वीर का नाट्य रुपांतरण एकांकी प्रस्तुत किया। जिसे देख हर किसी ने सराहा और मौजूद सैकड़ों लोगों ने भ्रष्टाचारमुक्त भारत के निर्माण में अपनी सहभागिता सुनिश्चत करने का संकल्प दोहराया।
पावरग्रिड द्वारा सात दिवसीय विविध कार्यक्रम है जारी
पावर ग्रिड कारपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड इब्राहिमपट्टी द्वारा इन दिनों सतर्कता जागरूकता सप्ताह कार्यक्रम जारी है। जिसके तहत 31 अक्टूबर से 6 नवम्बर तक विविध कार्यक्रम निर्धातिर है। प्रथम चरण में कैंसर को लेकर जागरुकता रैली निकाली गई और द्वितीय चरण में भ्रष्टाचार के विरुद्ध कार्यक्रम चलाया गया।
इब्राहीमपट्टी अवधूतेश्वर मंदिर परिसर में हुआ नुक्कड़ नाटक
इब्राहीमपट्टी के विख्यात श्रीअवधूतेश्वर शिव मंदिर परिसर में भ्रष्टाचार मुक्त भारत का संदेश के साथ नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया। वाराणसी से आए मंच नाट्य संस्थान के कलाकारों द्वारा विभिन्न विभागों में व्याप्त भ्रष्टाचार को दर्शाया और भ्रष्टाचार से देश में होने नकारात्मक परिणाम से बचने के लिए और समृद्ध भारत के निर्माण के लिए हर किसी को सजग होने का संदेश दिया। कलाकार शिवम, ज्योति, अजय, रोशन, गोपाल चंद, किशन कुमार, करन समेत अनेक के मंचन को सभी ने सराहा।
दीपक सिंह ने रिश्वत न देने की दिलाई शपथ
कार्यक्रम के अंत में पावर ग्रिड के महाप्रबंधक दीपक सिंह ने मौजूद लोगों के बीच रिश्वत न देने का सामूहिक शपथ दिलाया। इस मौके पर पावरग्रिड मुख्य प्रबंधक पंकज राय, मृत्युंजय चौबे, अमन मलिक एवं संजीव चौधरी समेत अनेक लोग मौजूद रहे।