शुद्ध पेयजल के लिए नगर में डिजिटल आरओ मोबाइल वाहन का शुभारंभ
बटन दबाते ही मिलेगा एक लीटर आरओ जल
बलियाः नगरपंचायत बेल्थरारोड के नगवासियों के लिए बुधवार को डिजिटल आरओ वाटर मोबाइल वैन का शुभारंभ किया गया। जिससे हर नगरवासी को बटन दबाते ही एक लीटर शुद्ध आरओ जल निशुल्क प्राप्त होगा। जिसे नपं चेयरमैन दिनेश गुप्ता के मौजूदगी में बुधवार को श्याम सुंदरी बालिका इंटर कालेज की सवोनिवृत शिक्षिका ज्ञानप्रभा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिसके बाद यह नगर के विभिन्न वार्डों के लिए रवाना हो गया।
बोले नपं चेयरमैनः प्रयोग सफल होने पर हर वार्ड में होगी व्यवस्था
नगर चेयरमैन दिनेश कुमार गुप्त ने बताया कि डिजिटल मोबाइल वाहन को प्रयोग के तौर पर अभी प्रारंभ किया गया है। इस प्रयोग के सफलता पर हर वार्ड के लिए अलग अलग डिजिलटल आरओ वाटर वैन उपलब्ध कराया जायेगा। बताया कि यह वाहन नगर के सार्वजनिक स्थान पर खड़ा होगा। जहां किसी भी नगरवासी द्वारा बाटल लगाकर बटन दबाते ही एक लीटर निशुल्क शुद्ध आरओ पेयजल मिलेगा। जिससे नगवासियो को शुद्ध पेयजल के लिए परेशानी नही झेलनी पड़ेगी।
नगरवासियों संग मौजूद रही महिलाएं भी
इस मौके पर मनोज गुप्ता, अशोक जायसवाल, अनूप जायसवाल, विनोद जायसवाल, मृत्युंजय गुप्ता, आलोक गुप्ता, पंकज मोदी, सुधीर मौर्य समेत अनेक नगरवासी और महिलाएं मौजूद रही।