
Read Time:1 Minute, 3 Second
बलियाः योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री सूर्यप्रताप शाही 4 नवंबर शुक्रवार को बेल्थरारोड पहुंचेंगे और पूर्व सांसद हरिकेवल कुशवाहा की स्मृति में जननायक हरिकेवल प्रसाद प्रेक्षागृह का लोकार्पण करेंगे। नपं चेयरमैन दिनेश गुप्ता के देखरेख में भव्य लाकार्पण समारोह का आयोजन होना है। प्रेक्षागृह का निर्माण नगरपंचायत द्वारा कराया गया है। नगर के वार्ड. 12 के मालगोदाम रोड स्थित चकबंदी गली में निर्मित प्रेक्षागृह नगर का एकलौता आॅडिटेरियम है। लोकार्पण समारोह में सलेमपुर सांसद रविंद्र कुशवाहा भी बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद रहेंगे। जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई है।